The Lallantop

हमेशा टीवी पर हंसने वाली अर्चना पूरनसिंह की रियल लाइफ में हंसी कम और गम ज़्यादा रहे

जब उनका एक फोटो बाहर आया और अमिताभ का जीना मुश्किल हो गया.

post-main-image
अर्चना ने माना कि इंडस्ट्री में गॉडफादर न होने की वजह से उन्हें नुकसान हुआ. फोटो - 'जलवा' का स्टिल/ कपिल शर्मा शो का स्टिल
टीवी पर अनुपम खेर का एक टॉक शो आता था. ‘द अनुपम खेर शो’. शो के एक एपिसोड में मनोज बाजपेयी आए थे. जहां उन्होंने बड़ी मारक बात कही. जो उनसे उनकी मां ने ‘सत्या’ की सक्सेस के बाद कही थी. उन्होंने कहा, ‘मनोज, जिसको सफलता नहीं मिली, उसे बेवकूफ नहीं समझते.’ आजकल इस कोट की क्लिप इंस्टाग्राम वगैरह पर भी घूम रही है.
लेकिन यहां हम मनोज बाजपेयी या अनुपम खेर पर बात नहीं करेंगे. बात करेंगे उस एक्ट्रेस की, जिसका करियर मनोज की मां की कही बात के इर्द-गिर्द घूमकर रह गया. वो एक्ट्रेस जो छोटे शहर से सपने लेकर बड़े शहर आई, लेकिन वो कभी पूरे न हो सके. वो एक्ट्रेस जिसे हमने ‘कपिल शर्मा शो’ पर हमेशा हंसते देखा. और हमारे बड़ों ने उसे ‘श्रीमान श्रीमती’ पर हंसाते. लेकिन फिर भी उसकी स्ट्रगल स्टोरी से हम शायद अनजान हैं. आपको बताएंगे अर्चना पूरन सिंह के बारे में. वो अर्चना जिन्हें हमने ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘मोहब्बतें’ से लेकर 'कुछ कुछ होता है' तक करीब 70 से ज्यादा फिल्मों में देखा. लेकिन फिर भी वो मानती हैं कि उनके अंदर के आर्टिस्ट से लोग आजतक अपरिचित हैं.
Bollywood Kisse