The Lallantop

जब साउथ के बड़े कॉमेडियन ने 'बाहुबली' की देवसेना को ओछी बातें कही

अनुष्का शेट्टी ने कम फिल्में की, फिर भी 'लेडी सुपरस्टार' बन बैठीं.

post-main-image
अली ने बाद में अपने कमेंट पर माफी तो मांगी, लेकिन कभी अपनी गलती नहीं मानी. फोटो - बाहुबली 2 ट्रेलर स्क्रीनशॉट
सिनेमा की एक 'क्वीन' हैं. नहीं, वो खुद को ‘क्वीन’ नहीं बुलाती. बल्कि ऑडियंस उन्हें साउथ इंडिया सिनेमा की ‘क्वीन’ बुलाती है. इंडियन सिनेमा की लेडी सुपरस्टार. हाईएस्ट पेड इंडियन एक्ट्रेसेज़ में से एक. जिन्हें ग्लैमरस गर्ल से महारानी बनने में कोई मुश्किल नहीं आती. हर अवतार बड़ी आसानी से डॉन कर लेती हैं. जिन्हें हमने ‘बाहुबली’ की देवसेना से पहले एक और बड़ी फिल्म में देखा था. जिसका हिंदी डब टेलीकास्ट टीवी पर कितनी ही बार घिस चुका है.
बात करेंगे अनुष्का शेट्टी की. तेलुगु सिनेमा की वो ‘स्वीटी’, जो रियल लाइफ खुद को बहुत बोरिंग मानती है. बताएंगे अनुष्का की लाइफ और करियर से जुड़े कुछ किस्से. साथ ही आपको बताएंगे उनकी कुछ आउटस्टैंडिंग फिल्मों के बारे में भी.
Bharat Talkies