उसने प्रतिरोध का एक्स्ट्रीम तरीका चुना. पब्लिक प्लेस पर कपड़े उतारने जैसा शॉकिंग कदम उठाया. होना तो ये चाहिए था कि उसके लगाए इल्ज़ामात की जांच होती. उल्टा उसी को ख़त्म करने की कोशिशें जारी हैं. एक तरफ तो उसके प्रोटेस्ट को पब्लिसिटी स्टंट कहकर हल्का बनाने की कोशिश हो रही है. वहीं दूसरी तरफ उसके करियर पर फुल स्टॉप लगाने का काम शुरू हो गया है. किसी असहाय के साथ सारे समर्थ एक जैसा बर्ताव करते हैं. उसकी आवाज़ नक्कारखाने में तूती की आवाज़ है, जो किसी के कानों तक नहीं पहुंचती.

ऐक्ट्रेस श्री रेड्डी ने 7 अप्रैल की सुबह जो किया, उसके नतीजे अब उन्हें भुगतने पड़ रहे हैं. मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (MAA) ने उनको मेम्बरशिप देने से इंकार कर दिया है. न सिर्फ ये बल्कि अपने 900 मेंबरान को हिदायत दी है कि वो भविष्य में श्री रेड्डी के साथ काम न करें. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए MAA की मेम्बरशिप ज़रूरी होती है. MAA ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की और श्री रेड्डी के इल्ज़ामों को ब्लैकमेल की कोशिश बताया. MAA प्रेसिडेंट शिवाजी राजा ने कहा कि श्री रेड्डी को 'किसी हाल में' मेंबरशिप नहीं दी जाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं, उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा जो श्री रेड्डी के साथ आगे काम करते नज़र आएंगे. इतना ही नहीं तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े लोग श्री रेड्डी के प्रोटेस्ट को दो कौड़ी का साबित करने पर उतर आए हैं. वेटरन एक्टर मेका श्रीकांत ने कहा कि इंडस्ट्री में सभी महिलाओं का आदर किया जाता है और उन्हें फॅमिली की तरह माना जाता है. उधर शिवाजी राजा, जो कि 400 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, कहते हैं,
"श्री रेड्डी ने अपने पब्लिसिटी स्टंट से इंडस्ट्री का अपमान किया है." 
कास्टिंग काउच और इंडस्ट्री में लड़कियों का शोषण शायद मंगल ग्रह की बात है शायद. न ऐसी किसी बात का वजूद है, न इन घटनाओं से इंडस्ट्री का अपमान होता है. अपमान तो बस श्री रेड्डी के प्रोटेस्ट से हो गया! अब श्री रेड्डी को इसकी सज़ा मिलेगी. उनका करियर दफ़न कर दिया जाएगा. तमाम बड़े, कामयाब और 'सफेदपोश' लोग शर्मिंदा हैं कि एक ऐक्ट्रेस ने सड़क पर कपड़े उतारकर उनकी पवित्र इंडस्ट्री को बदनाम किया. कोई एक आवाज़ ऐसी नहीं नज़र आ रही जो ये कहे कि किसी का करियर ख़त्म करने की कोशिश गुनाह का दर्जा रखती है. श्री रेड्डी ने जो किया उसमें कितना सच था, कितना फ्रस्ट्रेशन था, या कितना ड्रामा था ये बात अपनी जगह है. पर अगर इंडस्ट्री के तमाम महानुभाव बस उन्हीं को टार्गेट करने के लिए मुंह खोल रहे हैं, तो ये असल बात होगी जिसपर इंडस्ट्री को वाकई शर्मिंदा होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सड़क पर अपने कपड़े उतार रही ये एक्ट्रेस, सड़ांध मारती फिल्म इंडस्ट्री का बदसूरत चेहरा दिखा रही है हीरोइन से प्रोड्यूसर बोला, "हम पांच लोग हैं, तुम्हें आपस में एक्सचेंज करते रहेंगे." हमें पता नहीं चलता, पुरुष भी होते हैं कास्टिंग काउच के शिकार क्या इन नामी फिल्मी सितारों ने रेप किया?