The Lallantop

रत्ना पाठक शाह ने मां दीना पाठक को याद कर जो लिखा, उसे पढ़कर आप अमीर हो जाएंगे

बेटी का खत, मां के नाम!

Advertisement
post-main-image
अपने करियर के पांच अलग-अलग पड़ावों पर दीना पाठक.
4 मार्च को दिग्गज एक्ट्रेस दीना पाठक का जन्मदिन होता है. उन्होंने थिएटर एक्टिंग से लेकर पैरलेल और मेनस्ट्रीम हर तरह के सिनेमा में काम किया. उन्हें गुलज़ार की 'मीरा', केतन मेहता की 'मिर्च मसाला', गोविंद निहलानी की 'तमस' जैसी फिल्मों के लिए याद किया जा सकता है. मेनस्ट्रीम की बात करें, तो ऋषिकेश मुखर्जी की 'गोलमाल' और 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों में उन्हें देखा गया. सुभाष घई की 'परदेस' भी उनकी चर्चित फिल्मों में से एक है. दीना, रत्ना पाठक शाह और सुप्रिया पाठक कपूर की मां भी थीं. इस नाते वो नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर की सास हुईं. अपनी मां की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर रत्ना पाठक शाह ने उन्हें याद करते हुए स्क्रॉल डॉट इन के लिए एक पर्सनल सा राइट-अप लिखा है. रत्ना पाठक शाह की परमिशन से हम आपको उस राइट-अप का हिंदी तर्जुमा पढ़वा रहे हैं.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement