बालों पर 'लटके' हैं ये 7 मुहावरे
अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं तो ये पढ़कर आपकी आत्मा आहत हो सकती है.
Advertisement

फिल्म 'तेरे नाम' में सल्लू भाई
न दर्द, न खून. इंसानी शरीर में नाखून के बाद एक ही पार्ट है, जिस पर हमें गुमान, फख्र और परवाह तीनों ही रहती है. डूड बनने की चाह लिए लौंडों में बालों की समानांतर गर्लफ्रेंड बाल को माना जा सकता है. बच्चे, बूढ़े और जवान, सबको अपने बाल बालक की तरह प्यारे होते हैं. अतीत और समाज के ढर्रे पर नजर डालें तो मुहावरों में भी बालों का इस्तेमाल खूब किया गया है. हम आपको बताते हैं बालों से जुड़े मुहावरे मतलब के साथ.
Advertisement
Advertisement
Advertisement