The Lallantop

2016: हम तो तक रहे हैं इन फिल्मों का रास्ता

अगले साल की एक लिस्ट लेकर आए हैं. फिल्मों की. जो अब तक की इनफॉरमेशन के मुताबिक 2016 में रिलीज होंगी.

Advertisement
post-main-image
Source - Youtube
साल का आखिर बड़ा चाटू हो जाता है. हर अखबार, टीवी और वेबसाइट में लंबी-लंबी लिस्ट. इस साल ये हुआ वो हुआ. गोया जो नहीं हुआ, वो भी हो जाता, तो बहुत कुछ हो जाता. अब जो होना है सो होना है. और जो हो गया वो हो ही गया. लिस्ट लिए क्या बैठे हो. अरे बनानी है तो अगले साल की लिस्ट बनाओ. और मंसूबे भी. मजा तो फ्यूचर का ख्याल ही देता है. ये कर लेंगे, ऐसे कर देंगे. फिलहाल हम अगले साल की एक लिस्ट लेकर आए हैं. फिल्मों की. जो अब तक की इनफॉरमेशन के मुताबिक 2016 में रिलीज होंगी. 11 फिल्मों की लिस्ट थी. फिर डिप्टी चंपादक कुलदीप भाईजी बोले, 2016 है, तो 16 की लिस्ट बना दो. हमने भी सोचा. कुछ एक जो बेमुरव्वती के साथ छोड़ दी थीं, लपेट लेते हैं. तो मैडम जी, सर जी. पेश है खादिम का ये नजराना.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement