मोहम्मद यासीन (Mohammad Yaseen) का जन्म केरल के पलक्कड़ जिले के पट्टांबी कस्बे में हुआ था. घर की आर्थिक हालत बेहद खराब थी. राज्य सरकार की आवास योजना के तहत उनके परिवार को एक छत मिली. बड़ा बेटा होने के नाते, यासीन का बचपन कई तरह की जिम्मेदारियों से भरा हुआ था. खर्च चलाने के लिए वे Zomato के लिए डिलिवरी बॉय का काम करने लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान जब ज़ोमैटो का काम बंद हो गया, तो उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया. इन्हीं मोहम्मद यासीन ने केरल ज्यूडिशियल सर्विसेज़ एग्ज़ाम 2024 (Kerala Judiciary Exam) में दूसरी रैंक हासिल की है. क्या है उनकी कहानी? देखिए पूरा वीडियो.