पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी के वार्षिक उर्दू समारोह में जावेद अख्तर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन जमीयत उलेमा ने इस पर आपत्ति जताई है. अकादमी के उपाध्यक्ष को संबोधित करते हुए महासचिव जिल्लुर्रहमान आरिफ के उर्दू पत्र में अख्तर के "अनादरपूर्ण" रवैये पर चिंता व्यक्त की गई है. इस पत्र में निवेदन के साथ-साथ धमकियां भी हैं, जिससे तनाव बढ़ रहा है. क्या अख्तर इसमें शामिल होंगे, या जमीयत का विरोध इस समारोह को पटरी से उतार देगा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.
जावेद अख्तर और तस्लीमा नसरीन का नाम लेकर जमीयत उलेमा ने क्या धमकी दी है?
महासचिव जिल्लुर्रहमान आरिफ के उर्दू पत्र में अख्तर के "अनादरपूर्ण" रवैये पर चिंता व्यक्त की गई है. इस पत्र में निवेदन के साथ-साथ धमकियां भी हैं.
Advertisement
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement