तेलंगाना में दो महिला पत्रकारो को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने इस कार्रवाई का बचाव किया. आरोप है कि इन पत्रकारों ने सीएम रेवंत रेड्डी के खिलाफ अपमानजनक कॉन्टेंट पोस्ट किया था. विधानसभा में सीएम ने कहा, "यह मत सोचिए कि मैं चुप हूं. मैं मुख्यमंत्री हूं. मैं आपको नंगा कर दूंगा और आपको पीटूंगा. ऐसे लाखों लोग हैं जो मेरे कहने पर आपको पीटने के लिए सड़कों पर उतर आएंगे." सीएम ने ऐसा क्यों कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.