स्टंट शूट करने के दौरान स्टंट मैन मोहन राज उर्फ़ राजू की मौत हो गई. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. घटना 13 जुलाई की है. तमिलनाडु के नागपट्टनम में शूटिंग चल रही थी. फिल्म निर्देशक रंजीत विटुकम नाम की एक फिल्म बना रहे थे. उनकी फिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशनेशंस पर चल रही थी. स्टंट एक्टर मोहन राज उर्फ़ राजू भी इसी फिल्म का हिस्सा थे. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.
फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट मैन की मौत, रिकॉर्ड हुआ आखिरी वीडियो
Tamil Nadu के Nagapattinam में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान Stuntman mohan raj की मौत हो गई. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement