साल 2022 में S. S. Rajamouli की फिल्म RRR ने कई मायनों ऐतिहासिक साबित हुई. भारत समेत ग्लोबल स्तर पर इस फिल्म ने तारीफें बटोरी. अब नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म की मेकिंग पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ (Netflix Documentary) की है. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम RRR Behind and Beyond है. इसके कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. लोग इस तरीके की बारीकियों की तारीक करते नहीं थक रहे. देखिए पूरा वीडियो.