The Lallantop

'PAK अफसर से मिल देश के खिलाफ काम कर रहा था... ' यूपी ATS ने स्क्रैप डीलर को किया अरेस्ट

Uttar Pradesh: अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मोहम्मद हारून पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी के साथ संपर्क में था और उसने भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी शेयर की. ATS ने उसे Noida से गिरफ्तार किया है.

post-main-image
यूपी ATS ने नोएडा से आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)

यूपी पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद हारून दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है और स्क्रैप का काम करता है. पुलिस ने दावा किया कि उसके पास से दो मोबाइल फोन और 16,900 रुपये बरामद किए गए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि यूपी ATS को खुफिया जानकारी मिली थी कि मोहम्मद हारून नाम का शख्स लोगों से पाकिस्तानी वीजा दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठ रहा है. 45 साल के आरोपी हारून को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया,

वह पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात एक कर्मचारी के साथ मिलकर काम कर रहा था और उसने राष्ट्रीय हित से जुड़ी कुछ सुरक्षा संबंधी जानकारी उसके साथ साझा की थीं.

वहीं, ATS की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि आगे की जांच में पता चला कि हाई कमीशन का कर्मचारी पाकिस्तान का निवासी था. पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने बताया कि हारून ने माना कि पाकिस्तान में उसके रिश्तेदार रहते हैं. आगे उन्होंने बताया कि हारून ने पूछताछ में स्वीकार किया, 

मैं पाकिस्तान हाई कमीशन में जाने के दौरान वहां के कर्मचारी के संपर्क में आया था.

ये भी पढ़ें: यूपी ATS ने वाराणसी से पाकिस्तानी जासूस को पकड़ने का दावा किया, नाम और काम सब बताया

बयान में दावा किया गया कि हारून हाई कमीशन कर्मचारी के साथ लगातार संपर्क में था और उसने भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी कर्मचारी के साथ शेयर की. रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया,

कर्मचारी ने भारत को अस्थिर करने और इसकी आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. उसके इशारों पर हारून ने कई बैंक खातों का ब्योरा दिया, जिनमें उस कर्मचारी ने उन लोगों से पैसे जमा करवाए, जिन्हें वीजा दिलवाया. हारून इसमें से अपना कमीशन काटने के बाद ये पैसा (किसी दूसरे) शख्स को नकद में देता था. एक निश्चित ठिकाने पर, इन पैसों का इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में किया जाता था.

इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि हाई कमीशन के कर्मचारी को भारत सरकार ने 'अवांछित' घोषित कर दिया है और देश छोड़ने का आदेश दिया है. वहीं, आरोपी हारून के खिलाफ पुलिस ने BNS की धारा 148 (षड्यंत्र रचने) और 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत FIR दर्ज कर ली है. पुुलिस अधिकारियों ने बताया कि हारून को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूपी का एक शख्स गिरफ्तार, क्या पता चला?