भूल भुलैया वाले छोटे पंडित यानी राजपाल यादव. फिल्म के पहले पार्ट में पानी देख कर भड़कते दिख रहे थे. और अब असल ज़िंदगी में पत्रकारों के ऊपर भड़कते नज़र आ रहे हैं. लेकिन क्यों? ऑन कैमरा सबको हंसाने वाले राजपाल पत्रकार से क्यों नाराज़ हो गए? सोशल मीडिया पर उनका 10 सेकेण्ड का एक वीडियो काफी वायरल है. वीडियो में राजपाल अपने दो साथियों के बीच बैठे हैं. पत्रकार से बात कर रहे हैं. पत्रकार सवाल करता है, "जी भइया, बताइये आने वाली फिल्म कौन सी है और कौन सी फिल्में अभी आ चुकी है?" जवाब में राजपाल कहते हैं, “हर डेढ़ महीने में एक फिल्म देखने को मिलेगी.” अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.