आज के खर्चा पानी में जानेंगे, अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump और PM Modi की मुलाकात का हासिल क्या रहा? India-US Trade को लेकर कौन से बड़े ऐलान हुए हैं? अभी दोनों देशों के बीच कितना और किन चीजों का व्यापार होता है? पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे में किन क्षेत्रों में ट्रेड बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई है? किन चीज़ों में व्यापार बढ़ने की गुंजाइश है? देखिए पूरा वीडियो.