जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसी जांच में जुट गई हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये हमला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की साजिश है. माना जा रहा है हमले के पीछे आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) का हाथ है. TRF आतंकवादी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का एक प्रॉक्सी संगठन है, जो साल 2019 में बनाया गया था. इस घटना के बाद TRF की एक शाखा 'फैल्कन स्क्वॉड' की चर्चा हो रही है. क्या है ये स्क्वॉड? क्या जानकारी सामने आई? देखिए वीडियो.
पहलगाम हमले के बाद 'फैल्कन स्क्वॉड' की चर्चा क्यों?
Pahalgam Terror Attack के बाद TRF के Falcon Squad का नाम सामने आ रहा. क्या है ये स्क्वॉड? क्या जानकारी सामने आई? देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement