Lionel Messi in Kolkata: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार 13 दिसंबर को लियोनल मेसी के कार्यक्रम में बड़ा हंगामा हो गया. हजारों की संख्या में पहुंचे फैन्स उस समय बिफर गए, जब मेसी सिर्फ 20 मिनट रुकने के बाद स्टेडियम छोड़कर चले गए. इसके बाद गुस्साए फैन्स ने मैदान में कुर्सियां और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं. घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
'12-12 हजार के टिकट लिए, मेसी रुके सिर्फ 20 मिनट', नाराज फैन्स से CM ममता को मांगनी पड़ गई माफ़ी
Lionel Messi Goat India Tour: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं. उनके साथ उरुग्वे के लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी हैं. शनिवार को ये सभी कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे. लेकिन 20 मिनट में ही निकल गए. इससे फैन्स नाराज हो गए. कई वीडियो सामने आए हैं.


मेसी सुबह करीब 11:30 बजे कार से स्टेडियम पहुंचे थे. जैसे ही वह मैदान में आए, भारी सुरक्षा घेरे के बीच फैन्स की भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ी. कई बार अनुरोध के बावजूद मैदान खाली नहीं कराया जा सका. मेसी हाथ हिलाकर फैन्स का अभिवादन कर रहे थे. लेकिन हालात काबू में नहीं आने के कारण मेसी को स्टेडियम से बाहर ले जाना पड़ा.
मेसी के बाहर जाते ही स्टेडियम का माहौल बिगड़ गया. फैन्स बुरी तरह से बिफर पड़े. 3,800 रुपये से लेकर 11,800 रुपये तक के टिकट खरीदने वाले फैन्स ने नारेबाजी शुरू कर दी. देखते ही देखते कुछ लोग मैदान में घुस आए और कुर्सियां और बोतलें फेंकने लगे. नाराज फैन्स ने पोस्टर होर्डिंग तोड़ दिए और स्टेडियम के अंदर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया.
इस बीच स्थिति तेजी से बिगड़ती देख सुरक्षा एजेंसियों को एक्स्ट्रा फोर्स को तैनात करना पड़ा. इसी अफरा-तफरी के बीच मेसी को अन्य वीवीआईपी मेहमानों के साथ कड़ी सुरक्षा में बाहर निकाल लिया गया. खराब हालात के मद्देनजर कार्यक्रम को बीच में ही खत्म करना पड़ा.
फैन्स ने कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की. फैन्स ने आरोप लगाया कि मेसी के चारों ओर सिर्फ नेता और मंत्री मौजूद थे, जबकि आम दर्शकों को उनसे दूर रखा गया. इस वजह से स्टेडियम में मौजूद हजारों लोग उन्हें ठीक से देख भी नहीं पाए.
ऐसे ही एक फैन ने कहा,
“मेसी के आस-पास सिर्फ नेता और एक्टर ही थे. फिर उन्होंने हमें क्यों बुलाया? हमने 12 हजार रुपये का टिकट लिया था. लेकिन हम उनका चेहरा भी नहीं देख पाए.”
एक अन्य फैन ने कहा,
“आयोजन बेहद खराब था. मेसी सिर्फ 10 मिनट के लिए आए और चले गए. उन्होंने न तो एक किक मारी और न ही पेनल्टी ली. हमारे पैसे, भावनाएं और समय सब बर्बाद हो गया.”
एक और फैन ने बताया कि वह अपनी शादी वाले दिन सारे कार्यक्रम छोड़कर मेसी को देखने आए थे. फैन ने कहा,
“आज सब बहुत एक्साइटेड थे क्योंकि मेसी आ रहे थे. आज (13 दिसंबर) मेरी शादी का दिन है. लेकिन मैं यहां आने के लिए सारी रस्में छोड़कर आ गया. लेकिन यहां मैनेजमेंट इतना खराब था कि मैं उन्हें देख भी नहीं पाया.”

उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मेसी और सभी खेल प्रेमियों से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए माफी मांगी है. ममता ने कहा कि कोलकाता में मेसी के इवेंट में खराब मैनेजमेंट देखकर झटका लगा. घटना की जांच के लिए हाई-लेवल कमेटी बनाई गई है. इस घटना से उन्हें दुख हुआ है और इसके लिए वे माफी मांगती हैं.

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं. वह 13-15 दिसंबर तक ‘GOAT इंडिया टूर’ पर हैं. इन तीन दिनों में उन्हें भारत के 4 शहरों का दौरा करना है. कोलकाता के अलावा वो हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे. लेकिन टूर के पहले दिन का कार्यक्रम बवाल की भेंट चढ़ गया. इस टूर में उनके साथ उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी आए हैं.
वीडियो: लियोनेल मेसी के देश अर्जेंटीना की कहानी, जहां नोट छापने की वजह से महंगाई छप्पड़ फाड़कर निकल गई














.webp)




.webp)
