ओडीशा के फकीर मोहन कॉलेज में यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के जान देने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. इस बीच कॉलेज के छात्रों का एक पत्र सामने आया है जिसमें उन्होंने पीड़िता को निलंबित करने की मांग की थी. इस लेटर को 1 जुलाई को लिखा गया था. इस पर 71 स्टूडेंट्स के सिग्नेचर हैं. आरोप है कि इन स्टूडेंट्स को आरोपी प्रोफेसर समीर रंजन साहू ने इकट्ठा किया था और उनसे यह लेटर लिखवाया था. क्या जानकारी सामने आई? देखिए वीडियो.
ओडिशा: कॉलेज के 71 स्टूडेंट्स ने पीड़िता के खिलाफ लेटर क्यों लिखा?
Odisha Student Suicide मामले में Fakir Mohan College के 71 Students ने छात्रा को Suspend करने की मांग की थी. क्या जानकारी सामने आई? देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement