मेघालय के शिलॉन्ग से लापता हुए इंदौर के कपल का एक नया CCTV वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 22 मई का है. इसमें कपल राजा रघुवंसी और सोनम रघुवंसी होमस्टे में अपना सामान छोड़ते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वे वहां से स्कूटी लेकर चले जाते हैं. CCTV वीडियो 4 मिनट और 53 सेकंड का है. वीडियो में राजा और सोनम दोनों काले जैकेट में दिखाई दे रहे हैं. एक सफेद सूटकेस के साथ होमस्टे में पहुंचते हैं. राजा रजिस्ट्रेशन डेस्क पर कर्मचारियों से बात करने जाता है. इससे पहले यह हनीमून कपल एक-दूसरे के साथ बातचीत करता है. सोनम अपनी जैकेट उतारकर और अपने बाल ठीक करते हुए नजर आती हैं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
शिलॉन्ग में इंदौर के कपल का नया CCTV आया, सीएम ने की CBI जांच की सिफारिश
CCTV वीडियो में कपल होम स्टे में सामान छोड़ते नजर आ रहे हैं. एमपी के सीएम ने CBI से जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement