NDLS Railway Station में भगदड़ के कारण 18 लोगों की मौत हो गई. इस भगदड़ के बाद हमारे साथी रजत और हनी ने वहां मौजूद एक परिवार से बात की. ये परिवार पंजाब से पटना जाने के लिए 15 फरवरी की शाम New Delhi Railway Station पहुंचा था. परिवार ने भगदड़ का आखों देखा हाल सुनाया. उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म पर होते हुए भी वो ट्रेन नहीं पकड़ पाए. उनका सामान भी गुम गया. घटना पर क्या बताया उन्होंने? देखिए पूरा वीडियो.
भगदड़ में फंस गया था परिवार, इस तरह बचाया खुद को
NDLS Railway Station पर मौजूद परिवार ने बताया कि ट्रेन के दरवाजे पर इतने लोग थे कि ट्रेन पर चढ़ने का सोच भी नहीं सकते थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement