The Lallantop
Logo

आधी रात मंदिर में दर्शन करने पहुंचा बीजेपी विधायक का बेटा, पुजारी की पिटाई भी हुई है

Indore BJP MLA Golu Shukla son sparked controversy: आरोप है कि इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्र शुक्ला 10 से 12 गाड़ियों के काफिले के साथ मंदिर पहुंचे. मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी के बेटे से 'जबरन गेट खोलने की मांग' की.

Advertisement

मध्य प्रदेश का देवास जिला. यहां चामुंडा देवी मंदिर के पुजारी से मारपीट की घटना सामने आई है. आरोप है कि विधायक का बेटा अपने साथियों के साथ आधी रात दर्शन करने पहुंचा था. इस दौरान जितेंद्र उर्फ जीतू रघुवंशी ने पुजारी के बेटे के साथ ‘गाली-गलौज करते हुए मारपीट’ की. पूरा मामला समझने के लिए वीडियो देखिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement