कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ में भाजपा नेताओं की गंगा डुबकी को लेकर कुछ टिप्पणी की है. मध्यप्रदेश के महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में खरगे ने सवाल उठाया कि गंगा में डुबकी लगाने से क्या देश की गरीबी मिट जाएगी या भूखे पेटों को खाना मिलेगा. उन्होंने कहा कि BJP के नेता अच्छी तस्वीरों के लिए डुबकी पर डुबकी लगा रहे हैं. अब उनकी इस टिप्पणी पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है, जिसमें भाजपा सांसद संबित पात्रा भी शामिल हैं. खरगे के इस बयान पर BJP ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हिंदुओं की आस्था पर हमला करने का आरोप लगा. पूरा मसला जानने के लिए अभी देखें पूरा वीडियो!