PoK के पूर्व "प्रधानमंत्री" चौधरी अनवर-उल-हक ने लाल किले पर हुए आत्मघाती हमले में पाकिस्तान की भूमिका को खुलेआम स्वीकार किया है. उन्होंने पहलगाम हमले में भी शामिल होने का संकेत दिया है. उनका भाषण भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों के निष्कर्षों से मेल खाता है, जो इस ब्लास्ट को जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशन डी-6 से जोड़ते हैं. क्या कहा है उन्होंने? जानिए पूरी कहानी.
लाल किला ब्लास्ट पाकिस्तान ने करवाया था? पाकिस्तानी नेता अनवर-उल-हक़ ने क्या कुबूला?
पाकिस्तानी नेता चौधरी अनवर-उल-हक़ ने लाल किले ब्लास्ट में पाकिस्तान की भूमिका को खुलकर स्वीकारा है. चौधरी अनवर हक़ PoK के प्रधानमंत्री हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)


















