The Lallantop
Logo

King मूवी के लिए Shahrukh Khan और Arshad Warsi के बीच क्या बात हुई?

Shahrukh Khan की अपकमिंग मूवी King को लेकर खास अपडेट आया है. इसमें मशहूर एक्टर Arshad Warsi को कास्ट किया गया है. देखें वीडियो.

2023 में Dunki के बाद Shahrukh Khan की अगली फिल्म King के लगातार अपडेट्स आ रहे हैं. इस फिल्म में Arshad Warsi भी नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने पर्सनली अरशद को फोन करके उन्हें इस फिल्म में काम करने की रिक्वेस्ट की है. अरशद का किरदार छोटा, मगर अहम होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि अरशद, शाहरुख से काफी प्यार करते हैं, इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी. इससे पहले शाहरुख और अरशद एक साथ कौन सी फिल्म में नजर आए थे? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.