The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: मॉक ड्रिल, बजते सायरन, ब्लैकआउट और वायरल अफवाहें, सोशल मीडिया पर कैसी चीजें फैलीं?

Blackout और Mock Drill की खबरों कई चीजें वायरल रहीं.

सोशल लिस्ट में आज बात Mock Drill की. मॉक ड्रिल होनी है मगर वो इंटरनेट के लिए बातें फैलाने का एक मौका बन गया. किसी ने कहा युद्ध की रिहर्सल है तो कोई मीम ही बनाने लगा. Siren और Blackout पर भी तमाम बातें लिखीं गईं.