The Lallantop

CM नीतीश के आवास के बाहर शिक्षक भर्ती का रिजल्ट मांग रहे थे युवा, पुलिस ने दौड़ाकर पीटा

BPSC ने मार्च 2024 में TRE-3 परीक्षा के जरिए 87,774 शिक्षकों की भर्ती निकाली थी. लेकिन अब तक करीब 51,000 शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र मिला है.

post-main-image
लाठीचार्ज के दौरान की तस्वीर. (ANI)

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास 1, अणे मार्ग के बाहर 6 मई को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोल दिया. प्रदर्शनकारी जॉइनिंग और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. बड़ी संख्या में युवा पोस्टर लेकर सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इन पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. रिजल्ट की मांग करने वालों अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

मुख्यमंत्री आवास के आसपास का इलाका हाई-सिक्योरिटी ज़ोन है. जहां प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से इलाके को तत्काल खाली करने को कहा. लेकिन जब वे नहीं हटे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पटना से आए वीडियो में सामने आया है कि पुलिस ने बचने के लिए अभ्यर्थी भागे तो पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पीटा.

प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों का कहना है कि कई लोग इस कार्रवाई में घायल हुए हैं, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक एक लाठीचार्ज के दौरान एक युवती घायल हो गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. युवती के बेहोश होने का वीडियो भी सामने आया है, जिसे नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया.

आजतक से बात करते हुए एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी ने कहा,

'हमें कई महीनों से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, लेकिन अभी तक जॉइनिंग नहीं दी गई है. अब हम कहां जाएं?'

अंग्रेज़ी अखबार द हिंदू से बात करते हुए एक अभ्यर्थी कृति दत्ता ने कहा,

‘हम पिछले चार महीने से गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं और मंत्री, सचिव, विधायक सभी से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं मिला.’

एक अन्य छात्र ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने कहा था कि BPSC को पत्र भेजा गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. घटना पर मीडिया ने जिला अधिकारी पुलिस प्रशासन से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की, लेकिन किसी की भी तरफ से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी.

तेजस्वी की प्रतिक्रिया

राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष और RJD विधायक तेजस्वी यादव ने लाठीचार्ज और लड़की के बेहोश होने का वीडियो X पर शेयर करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,

'लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग रख रहे युवाओं की बर्बर पिटाई, अन्याय व अत्याचार करना नीतीश-बीजेपी सरकार का मुख्य शौक है.'

वहीं तेजस्वी के आरोपों पर जवाब देते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लल्लटॉप से कहा,

तेजस्वी जब खुद उप-मुख्यमंत्री थे, तब भी ऐसे कई प्रदर्शन हुए. तब उन्हें ये सारी बातें क्यों नहीं याद आईं? नीतीश सरकार में युवाओं को लगातार नौकरियां दी जा रही हैं, बिना किसी की जमीन लिखवाए.

नीरज ने आरोप लगाया कि छात्रों को उकसा कर प्रदर्शन करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छात्रों को धैर्य रखना चाहिए, जल्द ही उनकी समस्याएं हल होंगी.

किस बात पर विवाद?
BPSC ने मार्च 2024 में TRE-3 परीक्षा के जरिए 87,774 शिक्षकों की भर्ती निकाली थी. लेकिन अब तक करीब 51,000 शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र मिला है. बाकी उम्मीदवारों के लिए एक पूरक परिणाम जारी करने की बात कही गई थी, जो अब तक नहीं आया है.

वीडियो: BPSC Protest: पटना में पुलिस ने चलाई वाटर कैनन, रोते हुए छात्रों ने कैमरे पर क्या बताया?