Uttar Pradesh के Baghpat में एक कांवड़िए को अपनी कांवड़ यात्रा रोकनी पड़ गई. दिल्ली में नरेला के निवासी राहुल हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर चले थे. इस बीच उनके बारे में सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैली कि राहुल अपनी गर्लफ्रेंड को IPS अधिकारी बनाने के लिए कांवड़ ला रहे हैं. राहुल को जब पता चला कि उनके बारे में गलत खबर फैल रही है, तो उन्हें काफी ठेस पहुंची. इसके बाद उन्होंने क्या कहते हुए अपनी कांवड़ यात्रा रोकी? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.
गर्लफ्रेंड को IPS बनाने नहीं, मैं तो... Baghpat में कांवड़िए ने क्यों रोकी अपनी यात्रा?
Baghpat में एक कावंड़िए ने अपनी कांवड़ यात्रा रोक दी. वो हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल लेकर चला था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement