The Lallantop

दो युवक उधार चुका नहीं पाए, वसूलने वालों ने बुरी तरह पीटा, फिर 'ओरल सेक्स' करवाया

पीड़ितों के बताए अनुसार, इसके बाद उन्हें पुणे से भुलेश्वर इलाके के एक ऑफिस ले जाया गया. वहां उनकी बेल्ट से पिटाई की गई. पीड़ितों का दावा है कि उसके बाद चारों आरोपियों ने उन्हें ओरल सेक्स करने को मजबूर किया.

Advertisement
post-main-image
मुबंई पुलिस की सांकेतिक तस्वीर. (क्रेडिट - इंडिया टुडे)

मुंबई में लोन के पैसे वापस न करने के चलते दो युवकों को न सिर्फ पीटा गया, बल्कि उनका यौन उत्पीड़न किया गया. पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें आपस में ‘ओरल सेक्स’ करने पर मजबूर किया गया. युवकों में से एक नाबालिग बताया गया है. जबकि दूसरे की उम्र 19 साल बताई जा रही है. नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी दिलीप गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना साउथ मुंबई के LT मार्ग पुलिस थाना क्षेत्र की है. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी दिलीप ने 4 जुलाई को उन्हें किसी बहाने से अपने साथ चलने को मना लिया. दोनों पीड़ितों ने आरोप लगाए कि दिलीप उन्हें किडनैप कर कार से पुणे ले गया. इस दौरान दिलीप के तीन अन्य साथी धीरज, पंचुबाई गोस्वामी और भरत ने उनके साथ बार-बार मारपीट की.

पीड़ितों के बताए अनुसार, इसके बाद उन्हें पुणे से भुलेश्वर इलाके के एक ऑफिस ले जाया गया. वहां उनकी बेल्ट से पिटाई की गई. पीड़ितों का दावा है कि उसके बाद चारों आरोपियों ने उन्हें ओरल सेक्स करने को मजबूर किया. पुलिस को दिए अपने बयान में उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपी लगातार ‘सेक्स करो-सेक्स करो’ चिल्लाते रहे. साथ ही आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. 

Advertisement

पीड़ितों ने बाताया कि आरोपियों ने पैसे वापस करने की शर्त पर उन्हें जाने दिया. इसके बाद नाबालिग की मां ने LT मार्ग पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है. उसके तीन आरोपी साथी अभी फरार हैं.

पीड़ितों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उन्हें काउंसलिंग दी जा रही है. वही आरोपी दिलीप ने का दावा किया कि दोनों युवकों ने उससे बड़े अमाउंट का लोन लिया था, जिसे कई बार कोशिश करने के बाद भी वे वापस नहीं कर रहे  थे.

वीडियो: ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में टेंट के नीचे चल रहा सरकारी स्कूल, अफसर ने क्या वजह बताई?

Advertisement

Advertisement