The Lallantop
Logo

पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन पर भारत के 2 पूर्व सेना प्रमुख ने क्या कहा?

India-Pakistan Ceasefire को लेकर अब दो पूर्व सेना प्रमुखों - जनरल वेद प्रकाश मलिक और एमएम नरवणे - का बयान आया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान हो गया है (India Pakistan Ceasefire). विपक्ष के अलावा दो पूर्व सेना प्रमुखों ने सीजफायर कराने में अमेरिका की भूमिका को लेकर सवाल उठाया है. उनका मानना है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत की स्थिति मजबूत थी. सेना ने पाकिस्तान को काफी नुकसान भी पहुंचाया था. ऐसे में सीजफायर के फैसले ने उन्हें हैरान कर दिया है.पूर्व सेना प्रमुख जनरल वेद प्रकाश मलिक ने X पर लिखा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा किए गए भयावह पाकिस्तानी आतंकी हमले के बाद भारत ने सैन्य और असैन्य कार्रवाई की. लेकिन भारत को इससे कोई राजनीतिक या रणनीतिक फायदा मिला भी है या नहीं? यह सवाल हमने भविष्य के इतिहास पर छोड़ दिया है. देखें वीडियो.