7 जून को Goa के स्वास्थ्य मंत्री Vishvjit Rane ने गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रुद्रेश कुट्टीकर को जमकर फटकार लगाई. यह विवाद एक मरीज की शिकायत के बाद हुआ, जिसमें डॉ. रुद्रेश ने इंजेक्शन देने से इनकार किया था. राणे ने डॉक्टर को आदेश देते हुए उनका सस्पेंशन करने की बात कही. विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कांग्रेस ने इसे लेकर गोवा की BJP सरकार पर निशाना साधा. इस मामले में CM Pramod Sawant ने क्या सफाई दी? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.
Goa के हेल्थ मिनिस्टर Vishvjit Rane ने Doctor को फटकारा, मामला बढ़ा तो क्या बोले CM?
Goa के स्वास्थ्य मंत्री Vishvjit Rane ने एक अस्पताल के डॉक्टर को खूब फटकार लगाई. इस मामले में CM Pramod Sawant ने बयान दिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement