गाजियाबाद में पुलिस की पहल चर्चा में है. दरअसल, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड़ ने 'शिष्टाचार संवाद नीति' लागू की है. पुलिस के ‘बदतमीजी भरे रवैये’ की शिकायतों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर ने ये बड़ा कदम उठाया है. मंगलवार, 29 अप्रैल को गाजियाबाद के सभी थानों और पुलिस ऑफिस में अफसरों को इस नई पॉलिसी की ब्रीफिंग दी गई. अब से पुलिस को जनता से तहजीब और सम्मान के साथ पेश आना होगा. क्या है इस नई पॉलिसी में? देखिए वीडियो.
पुलिस की नई गाइडलाइन, 'तू' की जगह अब 'आप' कहना होगा
Ghaziabad Police Commissioner ने पुलिस के रवैये में सुधार के लिए नई Policy बनाई. अब से पुलिस को जनता से तहजीब और सम्मान के साथ पेश आना होगा. क्या है इस नई पॉलिसी में? देखिए वीडियो.