10 नवंबर के दिन DSP संतोष पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में वे सब्जी का ठेला लगाने वाले सलमान से मिलते नजर आ रहे है. संतोष जब छात्र जीवन में थे तब पैसे की तंगी के चलते उनके पास सब्जी खरीदने के पैसे नही होते थे. ऐसे में सलमान उन्हें मुफ्त में सब्जी दे दिया करते जिससे उनका गुजारा चल जाता. देखिए क्या बातचीत हुई सलमान और DSP संतोष के मिलने के बाद. देखिए पूरा वीडियो.
पढ़ाई के दिनों में खाना खिलाने वाला दोस्त सब्जी बेचता मिला, DSP ने मिलने के बाद क्या किया?
DSP संतोष पटेल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान भोपाल में रहा करते थे. उन दिनों सब्जी बेचने वाले सलमान उनकी मदद करते थे. अब करीब 14 साल बाद संतोष DSP के तौर पर सलमान से दोबारा मिले.
Advertisement
Advertisement
Advertisement