The Lallantop
Logo

पाकिस्तान के 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' एसपी चौधरी असलम की असल कहानी

कराची के 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' और पाकिस्तान के सबसे खूंखार पुलिस अधिकारियों में से एक चौधरी असलम की पूरी कहानी.

Advertisement

कराची के 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' और पाकिस्तान के सबसे खूंखार पुलिस अधिकारियों में से एक, चौधरी असलम खान की दिल दहला देने वाली सच्ची कहानी सुनिए. एसपी चौधरी असलम के नाम से मशहूर इस शीर्ष पुलिस अधिकारी ने लयारी टाउन में शहर के सबसे ताकतवर गिरोहों, जिनमें कुख्यात रहमान डकैत भी शामिल था, के खिलाफ अथक जंग लड़ी. अपने घर पर हुए टीटीपी के आत्मघाती बम हमले में बाल-बाल बचने से लेकर निलंबन और जेल की सजा तक, असलम का जीवन संगठित अपराध और आतंकवाद के खिलाफ एक निरंतर संघर्ष था. जानिए कैसे इस चेन-स्मोकिंग करने वाले निडर अधिकारी ने राजनीतिक दबाव का सामना किया और साहस का प्रतीक बन गए. अंततः 2014 के बम धमाके में उनकी दुखद मृत्यु की कहानी भी सुनिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement