The Lallantop
Logo

नितीश कुमार रेड्डी का शानदार शतक, बनाया ये रिकॉर्ड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में Nitish Kumar Reddy ने शतक जड़ दिया. नितिश ने 171 गेंदों खेल कर दस चौकों और एक छक्के के साथ अपने शतक (Nitish Reddy Century) को पूरा किया. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा इंडियन प्लेयर हैं.

क्रिकेटर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) चर्चा में हैं. 21 साल के इस लड़के ने MCG में ऐतिहासिक शतक (Nitish Reddy Century) लगाया है. नितीश ने इस शतक के साथ ना सिर्फ इंडियन टीम को संकट से काफी हद तक उबारा है, बल्कि मैच में भी वापसी का एक मौका भी दे दिया है. नितीश ने 171 गेंदों का सामना करते हुए अपने करियर का पहला शतक लगाया. वो आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.