ब्लिंकिट के को फाउंडर और CEO अलबिंदर ढींडसा ने साल के आखिरी दिन एक्स पर पोस्ट कर बताया कि न्यू ईयर से पहले लोगों ने क्या और कितना ऑर्डर किया. साथ ही उन्होंने कुछ चीजों की बिक्री का डेटा भी शेयर किया. इस पोस्ट के बाद अलबिंदर स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के निशाने पर आ गए. कामरा ने ढींडसा के पोस्ट को शेयर किया. और उनसे सवाल किया कि क्या आप हमें 2024 में अपने डिलीवरी पार्टनर्स को दी गई एवरेज सैलरी के डेटा के बारे में बता सकते हैं.? खबर को विस्तार से जानने के लिए वीडियो देखें.
Blinkit के CEO से कुणाल कामरा ने डिलीवरी पार्टनर्स की सैलरी को लेकर घेरा, पब्लिक सपोर्ट में आ गई
Blinkit के CEO Albinder Dhindsa ने साल के आखिरी दिन एक पोस्ट कर बताया कि न्यू ईयर पार्टी से पहले लोगों ने क्या और कितना ऑर्डर किया. इस पोस्ट पर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.