The Lallantop

'मैं तैयार नहीं था...', जकरबर्ग ने इंवेस्टमेंट को लेकर ट्रंप से माफी क्यों मांगी?

Mark Zuckerberg Donald Trump: ट्रंप ने CEO's से अलग-अलग पूछा कि वो अमेरिका में कितना खर्च करने की योजना बना रहे हैं. जकरबर्ग ट्रंप के ठीक बगल में बैठे थे. इसलिए उनकी बारी पहले आई.

Advertisement
post-main-image
मार्क जकरबर्ग और डॉनल्ड ट्रंप के बीच बातचीत का वीडियो वायरल. (फोटो- AP)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बड़े टेक कंपनियों के CEO's के साथ जो बैठक की, वो कई वजहों से चर्चा में रही. इसी मीटिंग का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग द्वारा ट्रंप से माफी मांगते नज़र आ रहे हैं. पूरी बातचीत हॉट माइक में कैद हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गुरुवार, 4 सितंबर को ट्रंप ने वॉइट हाउस में टेक दिग्गजों के साथ डिनर पार्टी का आयोजन किया था. इनमें जकरबर्ग के साथ एप्पल के टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, ओपनएआई के संस्थापक सैम ऑल्टमैन और अन्य भी शामिल थे. वैसे भी किसी देश के मुखिया की तरफ से उस देश के फिल्मी सितारों, यू-ट्यूबर्स और टेक दिग्गजों के साथ ‘पार्टी करना’ नई बात नहीं है.

बाद में ये कार्यक्रम किसी डिनर पार्टी से बदलकर ट्रंप की तारीफ करने वालों की लिस्ट में बदल गया. क्योंकि सारे CEO बारी-बारी से अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ करने लगे. इसके बाद ट्रंप ने काम शुरू किया और अलग-अगल कंपनियों के CEO से पूछा कि वो अमेरिका में कितना खर्च करने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement

जकरबर्ग ट्रंप के ठीक बगल में बैठे थे. इसलिए उनकी बारी पहले आई. जकरबर्ग ने अचानक से कहा कि मेटा आने वाले सालों में 600 अरब डॉलर (करीब 53 लाख करोड़) का निवेश करेगा. उन्होंने कहा,

ओह गॉड, मुझे लगता है कि ये संभवतः कुछ ऐसा होगा- '2028 तक अमेरिका में कम से कम 600 बिलियन डॉलर.'

कुछ ही सेकंड में इस राशि पर ट्रंप की मुहर लग गई. उन्होंने कहा,

Advertisement

ये बहुत है. शुक्रिया मार्क, आपका यहां आना बहुत अच्छा रहा.

हालांकि, दोनों के बीच हॉट माइक पर हुई एक अन्य बातचीत ने सबका ध्यान खींचा. जकरबर्ग को एहसास हुआ कि गलत आंकड़े देना बाद में उनके खिलाफ जा सकता है, इसलिए उन्होंने ट्रंप से माफी मांगी. मेटा के CEO ने ट्रंप से स्पष्ट कहा,

माफ कीजिए, मैं तैयार नहीं था... मुझे नहीं पता था कि आप कितने नंबर तक लिए पूछ रहे हैं.

इस पर ट्रंप ने हंसते हुए अपनी दूसरी ओर बैठी मेलानिया को जुकरबर्ग के कबूलनामे के बारे में बताया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जाता है कि मेटा को अगले तीन सालों में 600 अरब डॉलर तक पहुंचने के लिए अपने AI खर्च में बड़े स्तर पर बढ़ोतरी करनी होगी. जुलाई में मेटा ने अनुमान लगाया था कि 2025 तक उसका कुल खर्च 114-118 अरब डॉलर के बीच होगा.

ये भी पढ़ें- ट्रंप की डिनर पार्टी में एलन मस्क को क्यों नहीं बुलाया गया?

जकरबर्ग और ट्रंप के बीच हंसी-खुशी वाली बातचीत को देखकर कई लोगों ने कहा कि दोनों ने एक लंबा सफर तय किया है और अपने कटु अतीत को भुला दिया है. 6 जनवरी, 2020 को कैपिटल हिल दंगों के बाद जकरबर्ग ने ट्रंप को इंस्टाग्राम और फेसबुक से बैन कर दिया था. बात इतनी बढ़ी कि ट्रंप ने जकरबर्ग पर 2020 के चुनाव के दौरान उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मोदी-ट्रंप की दोस्ती कब बेहतर होगी, क्या भारत-अमेरिका के बीच सुधरेंगे संबंध?

Advertisement