The Lallantop
Logo

पोटेस्ट और कड़ाके की ठंड के बीच वाटर कैनन को सलामी देने वाले शख्स से मिलिए

Bihar के Patna में BPSC को लेकर छात्रों का प्रोटेस्ट जारी है. इसी बीच एक तस्वीर वायरल है जिसमें एक शख्स रितिश, पुलिस के वाटर कैनन को सलामी देते (Man Saluting Water Cannon) हुए नजर आ रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बीच पानी की बौछारों में खड़े हुए रितिश की फोटो को कई लोगों ने शेयर किया.

बिहार के पटना में BPSC को लेकर छात्रों का प्रोटेस्ट जारी (BPSC Protests) है. इस प्रोटेस्ट से कई तस्वीरें सामने आईं जब छात्रों पर लाठी पड़ी, जब चर्चित टीचक और नेता छात्रों का साथ देने सामने आए. लेकिन इस सभी के बीच एक और तस्वीर वायरल है जिसमें एक शख्स रितिश पुलिस के वाटर कैनन को सलामी (Man Saluting Water Cannon) देते हुए नजर आ रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बीच पानी की बौछारों में खड़े हुए रितिश की फोटो को कई लोगों ने शेयर किया. रितिश से बिहार तक के रिपोर्टर अनिकेत कुमार ने बात की. क्या बताया उन्होंने देखिए पूरा वीडियो.