बिहार के पटना में BPSC को लेकर छात्रों का प्रोटेस्ट जारी (BPSC Protests) है. इस प्रोटेस्ट से कई तस्वीरें सामने आईं जब छात्रों पर लाठी पड़ी, जब चर्चित टीचक और नेता छात्रों का साथ देने सामने आए. लेकिन इस सभी के बीच एक और तस्वीर वायरल है जिसमें एक शख्स रितिश पुलिस के वाटर कैनन को सलामी (Man Saluting Water Cannon) देते हुए नजर आ रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बीच पानी की बौछारों में खड़े हुए रितिश की फोटो को कई लोगों ने शेयर किया. रितिश से बिहार तक के रिपोर्टर अनिकेत कुमार ने बात की. क्या बताया उन्होंने देखिए पूरा वीडियो.
पोटेस्ट और कड़ाके की ठंड के बीच वाटर कैनन को सलामी देने वाले शख्स से मिलिए
Bihar के Patna में BPSC को लेकर छात्रों का प्रोटेस्ट जारी है. इसी बीच एक तस्वीर वायरल है जिसमें एक शख्स रितिश, पुलिस के वाटर कैनन को सलामी देते (Man Saluting Water Cannon) हुए नजर आ रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बीच पानी की बौछारों में खड़े हुए रितिश की फोटो को कई लोगों ने शेयर किया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement