The Lallantop
Logo

बनारस में स्ट्रीट फूड और आर्ट के अलावा गलियों में क्या-क्या छिपा मिला?

दी लल्लनटॉप की टीम Banaras पहुंची. और पूरे एक दिन इस शहर की खूबसूरती को करीब से देखा!

दी लल्लनटॉप की टीम दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक बनारस पहुंची. और पूरे एक दिन इस जादुई शहर की खूबसूरती को करीब से देखा! यह सिर्फ विरासत और संस्कृति या सुकून देने वाले घाटों के लिए ही नहीं बल्कि जीवंत स्ट्रीट आर्ट के लिए भी था. वाराणसी की स्ट्रीट आर्ट ने न सिर्फ इन पुरानी दीवारों में जान डाल दी है. बल्कि कई ऐसे तत्व भी उकेरे हैं. जो वाकई बनारस का सार हैं. इसके बारे में और जानने के लिए वीडियो देखें.