12 जून को Ahmedabad से London जा रही फ्लाइट क्रैश हो गई. इसमें पटना की Manisha Thapa की भी मौत हो गई. Air India की इस फ्लाइट में थापा बतौर Air Hostess केबिन क्रू की सदस्य थीं. हादसे की खबर मिलते ही मनीषा का परिवार अहमदाबाद रवाना हुआ. मनीषा पटना के जगदेव पथ की रहने वाली थीं और सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएट थीं. वे इंडिगो, आकाशा के बाद एयर इंडिया से जुड़ी थीं. उनकी मौत से परिवार, कॉलेज और दोस्तों में शोक की लहर है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.
Ahmedabad Plane Crash में एयर होस्टेस Manisha Thapa की मौत, पटना में मातम
Ahmedabad से London जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई थी. इसमें Air Hostess Manisha Thapa की भी जान चली गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement