The Lallantop
Logo

शख़्स को हिरासत में लेकर Palwal के SHO ने की बर्बता, अब धरे गए

Palwal SHO Arrested: राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद गांव के रहने वाले आबिद ने तत्कालीन थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. चौकी और थाने में लगे CCTV फुटेज और जांच करने के बाद आरोपों को सही पाया गया. मामले में अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.

एक पुलिस इंस्पेक्टर हैं. नाम है राधेश्याम शर्मा. हरियाणा के पलवल सिटी थाना संभालते थे यानी SHO थे. आरोप है कि उन्होंने हिरासत में लिए एक शख़्स के साथ बर्बता की. उसे बेरहमी से पीटा और टॉर्चर किया. अब खुद के ही महकमे ने उन्हें गिरफ्तार किया है. शनिवार, 19 अप्रैल को अदालत में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. मामला बीते साल दिसंबर का है. राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद गांव के रहने वाले आबिद ने तत्कालीन थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. चार महीने बाद सिटी पुलिस स्टेशन ने शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. चौकी और थाने में लगे CCTV फुटेज और जांच करने के बाद आरोपों को सही पाया गया. मामले में गौरक्षा का भी एंगल है, जानने के लिए देखें वीडियो.