The Lallantop

पत्नी धनश्री वर्मा के पोस्ट के बाद युजवेंद्र चहल ने भी शेयर की दिल की बात

युजवेंद्र चहल ने कहा कि इन सब अटकलों ने उन्हें और उनके परिवार को बहुत दुख पहुंचाया है. चहल ने आगे लिखा, “एक बेटे, एक भाई और एक दोस्त के रूप में मैं विनम्रतापूर्वक सभी से अनुरोध करता हूं कि वो इन अटकलों में शामिल न हों."

Advertisement
post-main-image
चहल ने लिखा कि उनके पारिवारिक मूल्यों ने उन्हें हमेशा सभी के लिए अच्छा चाहने और सफलता प्राप्त करने का प्रयास करना सिखाया है. (फोटो- X)

युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma) के तलाक की अफवाहों के बीच क्रिकेटर ने एक पोस्ट किया है. युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी पोस्ट कर लोगों से इस मैटर पर अटकलें ना लगाने की बात कही है.

Advertisement

पोस्ट में चहल ने लिखा,

“मैं अपने सभी फैन्स के अटूट प्यार और समर्थन का आभारी हूं, जिनके बिना मैं यहां तक नहीं आ पाता. लेकिन ये जर्नी अभी खत्म होने से बहुत दूर है!! अभी मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैन्स के लिए मुझे कई और ओवर्स डालने हैं! जबकि मुझे एक प्लेयर होने पर गर्व है, मैं एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त भी हूं. मैं हाल की घटनाओं, खासकर अपने निजी जीवन के बारे में जिज्ञासा को समझता हूं. हालांकि, मैंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट देखी हैं जिनमें ऐसे मामलों पर अटकलें लगाई जा रही हैं जो सच हो भी सकती हैं और नहीं भी.”

Advertisement

चहल ने आगे लिखा,

“एक बेटे, एक भाई और एक दोस्त के रूप में मैं विनम्रतापूर्वक सभी से अनुरोध करता हूं कि वो इन अटकलों में शामिल न हों. इन सभी अटकलों ने मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख पहुंचाया है. मेरे पारिवारिक मूल्यों ने मुझे हमेशा सभी के लिए अच्छा चाहने और सफलता प्राप्त करने का प्रयास करना सिखाया है. शॉर्टकट अपनाने के बजाय समर्पण और कड़ी मेहनत और इन मूल्यों के प्रति मैं हमेशा प्रतिबद्ध हूं. भगवान के आशीर्वाद के साथ मैं हमेशा आपका प्यार और समर्थन पाने का प्रयास करूंगा, सहानुभूति नहीं. लव ऑल.”

chahal
चहल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी पोस्ट कर लोगों ने इस मैटर पर अटकलें ना लगाने की बात कही है.

बता दें कि 8 जनवरी को धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर कर ट्रोल्स को जवाब दिया था. उन्होंने कहा था,

Advertisement

“पिछले कुछ दिन हमारे परिवार और मेरे लिए बेहद मुश्किल रहे हैं. जो बात सबसे ज्यादा तकलीफ देती है, वो है बिना किसी फैक्ट-चेकिंग के लिखी गई बातें, जो पूरी तरह आधारहीन हैं. सोशल मीडिया पर गुमनाम ट्रोल्स, मेरा कैरेक्टर पर हमला कर रहे हैं. मैंने अपना नाम बनाने और प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए वर्षों तक ईमानदारी से कड़ी मेहनत की है.”

धनश्री ने आगे कहा,

“मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं, बल्कि मेरी ताकत है. ऑनलाइन दुनिया में नकारात्मकता तो तेजी से फैलती है, लेकिन दूसरों को ऊपर उठाने के लिए हिम्मत और करुणा चाहिए. मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान केंद्रित करती हूं और अपने मूल्यों को थामे आगे बढ़ती हूं. सच्चाई खुद खड़ी रहती है, उसे सफाई की ज़रूरत नहीं होती. ओम नमः शिवाय."

dhanashree
धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर कर ट्रोल्स को जवाब दिया था. 

जानकारी हो कि, सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी को लेकर तमाम तरीके की अटकलें लगाई जा रही हैं. ये बात तब से ज्यादा तूल पकड़ने लगी, जब कुछ रिपोर्टस में ऐसा दावा किया गया कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. साथ ही ऐसी खबरें भी सामने आईं कि चहल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर धनश्री वर्मा के साथ वाली तस्वीरें डिलीट कर दीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा को निशाना बनाया जाने लगा.

वीडियो: सोशल लिस्ट : युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की अफवाहों पर सोशल मीडिया के लोगों की बदतमीजी

Advertisement