The Lallantop

राजगढ़ किले से 200 फीट गहरी खाई में गिरी महिला, मौत हो गई, पति के साथ गई थी घूमने

कोमल अपने पति के साथ राजगढ़ किले में घूमने गई थी. महिला का पैर फिसल गया. जिससे वह खाई में गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
राजगढ़ किले से गिरकर एक 21 साल की महिला की मौत हो गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित राजगढ़ किले से गिरकर एक 21 साल की महिला की मौत हो गई. महिला अपने पति के साथ किला घूमने गई थी. इस दौरान वह किले के ऊपरी हिस्से पर गई थी. तभी उसका पैर फिसल गया. इसके बाद महिला 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

घटना गुरुवार, 5 जून की है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला का नाम कोमल शिंदे था. पुलिस के मुताबिक कोमल अपने पति सतीश शिंदे के साथ राजगढ़ किले में घूमने गई थी. इसके बाद वह बेल किला पर गई. यह उस किले का सबसे ऊपरी हिस्सा है. तभी नीचे उतरते समय महिला का पैर फिसल गया. पास की खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद करीब 5 बजे पास के वेल्हे थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके अलावा आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे. शव को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद घरवालों को दे दिया गया है.

Advertisement

वेल्हे पुलिस स्टेशन के एसआई नितिन खमगल ने कहा कि जांच में पता चला कि मृतक अपने पति के साथ घूमने राजगढ़ किले में गई थी. मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत आकस्मिक मौत की एक रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा कैसे हुआ. मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु भगदड़: कमिश्नर के सस्पेंशन से पुलिस विभाग नाराज, हेड कॉन्स्टेबल ने वर्दी में अकेले निकाला विरोध मार्च

बता दें कि राजगढ़ किला एक ऐतिहासिक और लोकप्रिय ट्रेकिंग स्थल है. खासकर मानसून के मौसम में यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं  और ट्रेकिंग करते हैं.

Advertisement

 

वीडियो: क्या है स्वदेशी ATAGS होवित्जर की खासियत, जिससे दी गई लाल किला पर सलामी– जानिए पूरी कहानी

Advertisement