The Lallantop

‘घुसपैठियों को देश से बाहर करेंगे’, अमित शाह ने TMC पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया

केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने कहा कि Mamata Banerjee की सरकार में भ्रष्टाचार की वजह से पश्चिम बंगाल में विकास ठप पड़ गया है. PM Modi की सभी अच्छी योजनाएं यहां टोल सिंडिकेट की भेंट चढ़ रही हैं.

Advertisement
post-main-image
बीजेपी नेता ने कहा कि जनता का मूड पूरी तरह बदलाव चाहता है. (फोटो- X)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 15 साल के शासन में पश्चिम बंगाल भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और खासकर घुसपैठ से जूझ रहा है. कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने दावा किया कि राज्य की जनता में असुरक्षा और चिंता का माहौल बना हुआ है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शाह ने कहा,

"पिछले 15 वर्षों में बंगाल ने भय, भ्रष्टाचार और कुशासन देखा है. बांग्लादेश सीमा से होने वाली घुसपैठ ने लोगों में डर और आशंका पैदा कर दी है. ये अब सिर्फ बंगाल का नहीं, बल्कि पूरे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बन चुका है."

Advertisement

उन्होंने जोर देकर कहा कि ममता बनर्जी सरकार सीमाओं को सील नहीं कर सकती, ये काम केवल भाजपा ही कर सकती है. बीजेपी नेता ने कहा कि जनता का मूड पूरी तरह बदलाव चाहता है. अमित शाह ने कहा,

“बंगाल की जनता अब डर, भ्रष्टाचार, कुप्रशासन और घुसपैठ की जगह विकास, विरासत और गरीबों के कल्याण वाली मजबूत सरकार बनाना चाहती है. पिछले 14 सालों में डर और भ्रष्टाचार ही बंगाल की पहचान बन गया है.”

X
बीजेपी नेता ने कहा कि जनता का मूड पूरी तरह बदलाव चाहता है.

शाह ने दावा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो राज्य की खोई हुई शान वापस लौट आएगी. उन्होंने कहा,

Advertisement

“15 अप्रैल 2026 के बाद, जब बंगाल में बीजेपी सरकार बनेगी, हम बंगाल की गौरव, संस्कृति और पुनर्जागरण की नई शुरुआत करेंगे. हम वही बंगाल बनाएंगे, जैसा स्वामी विवेकानंद, बंकिमचंद्र चटर्जी, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था.”

घुसपैठियों को बाहर करेंगे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में बढ़ रही घुसपैठ को लेकर गंभीर चिंता जताई. बंगाल से लगे हुए बांग्लादेश की स्थिति पर शाह ने कहा,

"बंगाल की सीमा पर हो रही घुसपैठ अब सिर्फ बंगाल की समस्या नहीं रही, ये अब पूरे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल बन चुकी है. हमें देश की संस्कृति बचानी है. अगर देश को सुरक्षित रखना है तो यहां एक देशभक्त सरकार की जरूरत है, जो बॉर्डर को पूरी तरह सील कर सके. ममता बनर्जी ये नहीं कर सकतीं, ये काम केवल बीजेपी ही कर सकती है."

उन्होंने आगे कहा,

"बंगाल के लोग घुसपैठ को लेकर बहुत परेशान हैं. हम न सिर्फ घुसपैठियों की पहचान करेंगे, बल्कि उन्हें देश से बाहर भी करेंगे. ममता बनर्जी चुनावी फायदे के लिए बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा दे रही हैं."

शाह ने ये भी दावा किया कि,

"बांग्लादेश बॉर्डर की फेंसिंग पूरी नहीं हो पा रही क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार हमें जमीन ही नहीं दे रही."

X
फेंसिंग का मुद्दा भी उठाया.
विकास ठप पड़ गया 

त्रिणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में भ्रष्टाचार की वजह से पश्चिम बंगाल में विकास ठप पड़ गया है. पीएम मोदी की सभी अच्छी योजनाएं यहां टोल सिंडिकेट की भेंट चढ़ रही हैं. गृह मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि महिलाओं को शाम 7 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, ये आधिकारिक बयान आखिर किस दौर का है? उन्होंने कहा,

“क्या हम मुगल काल में जी रहे हैं? ममता जी, ये स्वतंत्र भारत है. जब चाहे, जहां चाहे, सुरक्षित रूप से बाहर निकलना हर महिला का संवैधानिक अधिकार है. आपकी सरकार इस बुनियादी सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है.”

अर्थव्यवस्था पर भी घेरा

बंगाल की अर्थव्यवस्था को लेकर भी गृह मंत्री अमित शाह ने ममता सरकार को घेरा. उन्होंने कहा,

“एक समय था जब बंगाल भारत की GDP में तीसरा सबसे बड़ा योगदान देता था. आज ये 22वें स्थान पर आ गिरा है. कम्युनिस्ट और बाद में टीएमसी शासन के दौरान, जब देश के बाकी हिस्सों में एक व्यक्ति ₹100 कमाता था, तो बंगाल में व्यक्ति ₹127 कमाता था. आज ये आंकड़ा घटकर सिर्फ ₹73 रह गया है.”

राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मुद्दे को भी शाह ने उठाया. उन्होंने कहा,

“ये बात सब मानते थे कि कम्युनिस्टों की हार के बाद राजनीति में हिंसा और बदले की भावना खत्म हो जाएगी, लेकिन अब तो TMC ने कम्युनिस्टों को भी पीछे छोड़ दिया है. अब तक 300 से ज्यादा BJP कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं. 2021 के चुनावों के बाद 3000 से ज्यादा BJP कार्यकर्ता अभी भी अपने गांव वापस नहीं लौट पाए हैं. उन्हें साफ कहा जा रहा है कि अगर TMC का झंडा (फ्लैग) नहीं उठाओगे, तो गांव में रहने की इजाजत नहीं मिलेगी.”

X
पार्टी कायकर्ताओं की हत्या पर भी बोले.

अमित शाह ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कांग्रेस को कई साल तक, कम्युनिस्ट पार्टी को 34 साल और टीएमसी को 15 साल तक जनता ने पूरा मौका दिया. इन सभी पार्टियों का रिकॉर्ड राज्य को पीछे धकेलने का रहा है, जबकि भाजपा का रिकॉर्ड लोगों को आगे ले जाने का है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पश्चिम बंगाल SIR में 58 लाख नाम कटे, TMC-BJP आपस में क्यों भिड़े?

Advertisement