The Lallantop

फोटो के बहाने पति को पुल के किनारे खड़ा कर धक्का दे दिया, वो बच गया, फिर...

Karnataka में Krishna River में एक व्यक्ति गिर गया. पुल पर मौजूद राहगीरों ने रस्सी की मदद से उसकी जान बचाई. व्यक्ति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे मारने के लिए पुल से नदी में धकेल दिया.

Advertisement
post-main-image
राहगीरों ने रस्सी की मदद से शख्स की बचाई जान. (India Today)
author-image
सगाय राज

कर्नाटक में एक व्यक्ति के लिए फोटो और सेल्फी का चक्कर जिंदगी और मौत का सवाल बन गया. तातप्पा नाम के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. यह घटना यादगिर जिले के गुरजापुर पुल पर हुई. तातप्पा के मुताबिक, 11 जुलाई को वे और उनकी पत्नी गद्देमा बाइक से जा रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि उनकी पत्नी ने रास्ते में पुल पर फोटो खींचने का आइडिया दिया. ततप्पा ने आरोप लगाया कि फोटो लेने के बहाने उनकी पत्नी ने उन्हें कृष्णा नदी में धक्का दे दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक, तातप्पा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी ने फोटो खींचने के बहाने पुल के किनारे खड़ा होने के लिए कहा. जब वे पुल के किनारे खड़े थे, उनकी पत्नी गद्देमा ने अचानक उन्हें नदी में धकेल दिया.

तातप्पा ने पुलिस को दी शिकायत में दावा किया,

Advertisement

"उसने मेरा फोन लिया और मुझे पुल के किनारे नदी की तरफ मुंह करके खड़े होकर फोटो खिंचवाने को कहा. उस पर भरोसा करके मैं पानी की तरफ मुंह करके खड़ा हो गया, तभी उसने मुझे जान से मारने की कोशिश में अचानक बहती नदी में धकेल दिया. धार में बहते हुए किसी तरह नदी के बीचों-बीच एक पत्थर मेरी पकड़ में आया और पुल पर राहगीरों से मदद के लिए चिल्लाने लगा."

पुल पर मौजूद राहगीरों ने उन्हें रस्सी के सहारे नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. तातप्पा का दावा है कि लोगों ने तो उन्हें बचाया, लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें बचाने की कोई कोशिश नहीं की. तातप्पा का कहना है कि उनकी पत्नी का इरादा उन्हें जान से मारने का था.

घटना के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. यह घटना यादगिर और रायचूर बॉर्डर पर हुई. इसलिए वीडियो वायरल होने पर रायचूर पुलिस ने दोनों को बयान दर्ज करने के लिए थाने बुलाया था.

Advertisement

हालांकि, तातप्पा ने 12 जुलाई को रायचूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस से अपनी पत्नी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने घटना का वीडियो और तस्वीरें भी पुलिस को सौंपी हैं. दूसरी तरफ, उनकी पत्नी गद्देमा ने सभी आरोपों को खारिज किया है.

वीडियो: फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट मैन की मौत, रिकॉर्ड हुआ आखिरी वीडियो

Advertisement