समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने निजी जीवन को लेकर उनके पर किए जा रहे हमलों को लेकर प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने साफ कहा कि राजू पाल की हत्या के बाद दूसरी शादी करने का फैसला उनके खिलाफ रची एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश थी. इस साजिश में उनके कुछ रिश्तेदार और अतीक अहमद शामिल था. जब उन्हें इस साजिश का पता लगा तो उन्होंने कोर्ट में जाकर तलाक की अर्जी दायर की.
'अतीक अहमद और रिश्तेदारों ने रची साजिश', दूसरी शादी के बाद तलाक की अर्जी पर बोलीं पूजा पाल
अतीक प्रकरण के बाद Pooja Pal हाल में यूपी के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath की तारीफ करने के बाद सुर्खियों में आई थी. इसी के कुछ दिनों बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इस बीच पूजा पाल की दूसरी शादी को लेकर भी उन्हें निशाने पर लिया गया. इसे लेकर पूजा पाल ने X पर एक लंबा पोस्ट लिखा है.

अतीक प्रकरण के बाद पूजा पाल हाल में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के बाद सुर्खियों में आई थी. इसी के कुछ दिनों बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इस बीच पूजा पाल की दूसरी शादी को लेकर भी उन्हें निशाने पर लिया गया. इसे लेकर पूजा पाल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट लिखा हैं. पूजा लिखती हैंं,
“कुछ लोग हैं जो हमेशा मेरे निजी जीवन पर टिप्पणी करते हैं लिखते रहते हैंं. मुझे इस बात से दिक्कत नहीं हैंं. लेकिन उन्हें सच बातें लिखनी चाहिए क्योंकि मैंने इनकी ही पार्टी (समाजवादी पार्टी) से चुनाव लड़ा. मुखिया समेत पार्टी के नातेदारों को सब पता हैं.”
पूजा ने आगे लिखा,
“2017 में मैं चुनाव हारी. अतीक ने इसे मौके की तरह देखा और वह मेरे मायके के रिश्तेदार के साथ मिल गया. वे चाहते थे कि मैं अब एकदम पीछे चली जाऊं. मेरी राजनीतिक करियर पूरी तरह से खत्म हो जाए. वे यह भी चाहते थे कि मैं राजू पाल का मुकदमा न लड़ पाऊं.”
पूजा ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया कि उनके ही भाइयों और रिश्तेदारों ने उन्हें शादी के लिए तैयार किया. रिश्तेदारों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पूरा परिवार उनके साथ खड़ा हैं. लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद षड्यंत्र खुल गया.
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल को सपा से निकाला, सीएम योगी की जमकर तारीफ की थी
उन्होंने कहा,
“शादी के बाद मैंने खुद सुना कि यही लोग बैठकर कह रहे थे कि अब अतीक अहमद के खिलाफ केस खत्म हो जाएगा. उन्हें लगा कि मैंने दूसरी शादी कर ली हैं इसलिए अब मैं डगमगा जाऊंगी. लेकिन मैं अपने इरादे से जरा भी नहीं डगमगाई.”
पूजा पाल का कहना हैं कि उनके रिश्तेदारों ने सोचा कि शादी के बाद उनका रास्ता साफ हो जाएगा, पूजा पाल राजनीति से गायब हो जाएंगी और अतीक अहमद के मामले खुद-ब-खुद ठंडे पड़ जाएंगे. लेकिन जब उन्होंने खुद पूरे मामले की जांच-पड़ताल तो सारी बातें सच निकली. इसके बाद उन्होंने कोर्ट में जाकर शादी के अलगाव के लिए अर्जी भी दी.
उन्होंने आगे कहा कि जब उन्होंने विधानसभा में सारी बातें रखीं तो सब कुछ पता होने के बावजूद लोगों ने चिढ़ और प्रतिशोध में उनकी छवि धूमिल करने के लिए षड्यंत्र रचे. उनके निजी जीवन के बारे में टिप्पणियां की गईं. उन्होंने कहा कि जनता उनके बारे में सब कुछ जानती हैं इसलिए ही आज भी जनता का प्यार उन्हें मिल रहा हैं. यही वजह हैं कि समाजवादी पार्टी के कुछ लोग डरते हैंं और उनके खिलाफ चालें चलते रहते हैंं.
शादी के 9 दिन बाद हुई थी पति की हत्यासाल 2004 में अतीक अहमद ने पूजा पाल के पति राजू की हत्या करवा दी थी. हत्या की वजह राजनीतिक बताई गई. राजू पाल ने 2004 में इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट के उपचुनाव में अतीक अहमद के भाई मोहम्मद अशरफ को हरा दिया था.
चुनाव के बाद राजू पाल की हत्या कर दी गई. हत्या से सिर्फ 9 दिन पहले ही राजू और पूजा की शादी हुई थी. इसके बाद 2007 में पूजा ने इलाहाबाद पश्चिम सीट से चुनाव लड़ा और जीता भी. पूजा दो बार इलाहाबाद पश्चिम से विधायक रह चुकी हैंं. फिलहाल कौशांबी की चायल विधानसभा से MLA हैंं.
वीडियो: सपा विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी की तारीफ की, अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल दिया