The Lallantop

गाड़ी का टायर बनवाया, जेब फट गई! गुड़गांव में 8,000 रुपये का पंचर स्कैम

पेट्रोल पंप पर मौजूद पंचर वाले ने शख्स को स्क्रू निकालकर दिखाया और बताया कि टायर में एक नहीं बल्कि 4 पंचर हैं और मशरूम पंचर लगाने की सलाह दी. इसके लिए कुल खर्च 1,200 रुपये बताया. लेकिन बाद में शख्स को 8,000 रुपये का नया टायर लगवाना पड़ा. ऐसा क्यों हुआ, पढ़िए पूरी खबर.

Advertisement
post-main-image
शख्स ने सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती.

गाड़ी चलाना आसान काम है, लेकिन कभी-कभी पंचर बनवाने का छोटा सा काम आपको 8,000 रुपये का नुकसान करा सकता है! जी हाँ, यही हुआ गुड़गांव के रहने वाले प्रणय कपूर के साथ.

Advertisement

प्रणय, जो पर्सनल फाइनेंस यूट्यूब चैनल चलाते हैं, ने इंस्टाग्राम पर 6 अगस्त को एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी कार की टायर पंचर वॉर्निंग लाइट जलने के बाद वे पास के पेट्रोल पंप और रोड साइड पंचर की दुकान पहुंचे.

कहानी शुरू होती है पंचर चेक से…
पंचर वाले ने प्रणय को कहा कि टायर को निकालकर अच्छे से चेक करना होगा. प्रणय ने हां कर दी. टायर निकाला गया, साबुन वाला पानी डाला गया और ब्रश से घुमाया गया. टायर पर कई बुलबुले उभर आए.

Advertisement

फिर पंचर वाले ने कहा, “यह सिर्फ एक नहीं, चार पंचर हैं, हर पंचर की कीमत 300 रुपये.” कुल हुआ 1,200 रुपये.

लेकिन प्रणय को शक हुआ. उन्होंने उस दुकान से पंचर नहीं करवाए और ऑथराइज्ड टायर शॉप पहुंचे. वहाँ टेक्नीशियन ने बताया कि टायर में केवल एक ही पंचर था, बाकी तीन जानबूझकर बनवाए गए थे.

Advertisement

और इसका सबसे बड़ा झटका? नए टायर लगाने पड़े, खर्च हुआ 8,000 रुपये!

उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उनकी वीडियो पर 20 हजार के करीब लाइक्स आ चुके हैं. वहीं हजारों कॉमेंट्स भी हैं. लोगों ने उनके पोस्ट के कॉमेंट्स सेक्शन में अपने भी अनुभव शेयर किए.

सार्थक नाम के यूजर ने लिखा कि उनके साथ यह बीते 9 महीनों में तीन बार हो चुका है. गौरव नाम के यूजर ने कहा कि उनके साथ पुणे में यह हुआ. उनकी कार से सात पंचर निकाले थे. 

User Comment
लोगों के कॉमेंट्स. 

वरुण ने लिखा,

“गुड़गांव में यह एक आम दिक्कत है. मैंने सेक्टर 65 के पेट्रोल पंप के बारे में भी लोगों की शिकायतें सुनी हैं.”

User
यूजर का कॉमेंट.

संदीप ने लिखा,

“मैंने भी आपकी तरह इसे मुश्किल से सीखा है. अब मैं हमेशा उनके ऊपर ही खड़ा रहता हूं और उन्हें टायर चेक करने से पहले उंगलियों से सभी चीजें हटाने के लिए कहता हूं.”

Comment
यूजर का कॉमेंट.

पवनीत नाम की यूजर ने लिखा,

“हाल ही में मेरे 8 पंचर एक साथ हुए. मुझे हैरानी तो हुई लेकिन मैंने सोचा कि खराब सड़को की वजह से हुआ होगा इसलिए ज्यादा सवाल नहीं किया. पंचर वाला मेरे सामने ही टायर चेक कर रहा था, ठीक वैसे ही जैसे आपके केस में हुआ. मुझे पता भी नहीं चला... वो लोग इसमें माहिर हैं.”

User
यूजर का कॉमेंट.
सीख और सतर्कता

इसलिए कोशिश कीजिए की गाड़ी के टायरों का काम ऑथराइज्ड दुकानों से ही करवाएं. मजबूरन अगर रोड साइड पंचर वालों की मदद लेनी भी पड़े तो उनसे उनके हाथों से सभी चीजें उतारने को कहें और पंचर चेक करते वक्त वहीं खड़े होकर उनकी हरकतें नोट करें. कोई गड़बड़ी लगने पर उन्हें तुरंत रोकें.

  • टायर का काम ऑथराइज्ड शॉप से ही करवाएं.
  • रोड साइड पंचर वालों से मदद लेनी पड़े तो हाथ से सभी टूल हटवाएं.
  • पंचर चेक करते वक्त वहीं खड़े रहें और हरकत नोट करें.
  • कोई गड़बड़ी लगे तो तुरंत रोकें.

यानी छोटा सा काम भी अगर सतर्कता न दिखाई जाए तो बड़े नुकसान में बदल सकता है. प्रणय की कहानी हमें यही सिखाती है कि “पैसे की बचत और सतर्कता दोनों जरूरी हैं.

वीडियो: टिप-टॉप: ऐसे बदलें कार का पंचर टायर!

Advertisement