The Lallantop

SIR के खौफ से वापस लौट रहे बांग्लादेशी, हाकिमपुर बॉर्डर पर जुटी भीड़, सता रहा पकड़े जाने का डर!

Illegal Bangladeshi in West Bengal: पहले कुछ लोग ही बॉर्डर पार कर बांग्लादेश वापस जाते थे, लेकिन सोमवार, 17 नवंबर से लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है. लोगों ने बॉर्डर पर अस्थायी ठिकाने भी बना लिए हैं, जहां वह शेड के नीचे रह रहे हैं. लोग अपने परिवार के साथ बैगों में सामान लिए बॉर्डर के उस पार जाने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
हकीमपुर बॉर्डर पर जमा हुए अवैध बांग्लादेशी प्रवासी. (Photo: ITG)

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित पश्चिम बंगाल के हकीमपुर चेक पोस्ट पर इन दिनों लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. लोग बॉर्डर पर वापस बांग्लादेश जाने के लिए जमा हुए हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, BSF के जवान उनकी जरूरी सिक्योरिटी चेकिंग कर रहे हैं और फिर उन्हें बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड को हैंडओवर किया जा रहा है. यह सभी बांग्लादेश से आए हुए लोग हैं, जो अवैध रूप से पश्चिम बंगाल में रह रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल यह लोग पश्चिम बंगाल में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण, SIR से डरे हुए हैं. आजतक से जुड़े तपस सेनगुप्ता की रिपोर्ट के अनुसार लोगों का मानना है कि यह एक तरह का नागरिकता वेरिफाई करने का अभियान है. यानी लोग इसे NRC (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) से जोड़कर देख रहे हैं. इन लोगों को अब अपने भविष्य की चिंता सता रही है. इसी वजह से अब यह लोग वापस बांग्लादेश जाना चाहते हैं.

कुछ दिन से बढ़ी भीड़

रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले कुछ लोग ही बॉर्डर पार कर बांग्लादेश वापस जाते थे, लेकिन सोमवार, 17 नवंबर से लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है. लोगों ने बॉर्डर पर अस्थायी ठिकाने भी बना लिए हैं, जहां वह शेड के नीचे रह रहे हैं. लोग अपने परिवार के साथ बैगों में सामान लिए बॉर्डर के उस पार जाने का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकतर लोग बांग्लादेश के सतखीरा और खुलना जिले के रहने वाले हैं.

Advertisement
कुछ लोग सालों से रह रहे हैं

रिपोर्ट के अनुसार इनमें से कई लोगों ने माना कि वह सालों पहले बांग्लादेश से आकर अवैध तरीके से यहां रह रह रहे थे. अधिकतर लोगों ने बताया कि वह अलग-अलग राज्यों में मजदूरी या फिर रिक्शा चालक का काम करते थे. लोगों ने कहा कि उन्हें पता चला है कि कई राज्यों में नागरिकता सत्यापन अभियान शुरू हुआ है, इस वजह से भारत छोड़कर जा रहे हैं. आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह तक लगभग 300 लोग वापस बांग्लादेश जाने के लिए इकट्ठा हुए थे.

यह भी पढ़ें- हमले के डर से कांपा पाकिस्तान! ख्वाजा आसिफ बोले-भारत कभी भी हमला कर सकता है

BSF ने बढ़ाई सुरक्षा

इधर, बॉर्डर पर अवैध प्रवासियों के जमावड़े के बाद बीएसएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है. सभी लोगों के डॉक्यूमेंट्स चेक किए जा रहे हैं. जिनमें कुछ भी संदिग्ध लगता है, उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया जाता है. बताया जा रहा है कि अधिकांश लोगों के पास भारत में रहने का कोई वैध दस्तावेज नहीं है.

Advertisement

वीडियो: SIR के डर से पश्चिम बंगाल में किसान ने जान देने की कोशिश, ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया पलटवार

Advertisement