हमले के डर से कांपा पाकिस्तान! ख्वाजा आसिफ बोले-भारत कभी भी हमला कर सकता है
Pakistan Defence Minister Khawaja Asif ने कहा कि भारत कभी भी हमला कर सकता है और चेतावनी दी कि पाकिस्तान को किसी भी इमरजेंसी के लिए तैयार रहना चाहिए. आसिफ के मुताबिक, Pakistan अब दो मोर्चों यानी India और Afghanistan के बॉर्डर पर खतरे का सामना कर रहा है.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) का कहना है कि भारत कभी भी उन पर हमला कर सकता है. उन्होंने कहा कि एक 'ऑल आउट वॉर' की संभावना से बिल्कुल भी इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने इस्लामाबाद को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है. पाकिस्तान की इस समय अफगानिस्तान से भी खटपट चल रही है. वहीं दूसरी तरफ भारत की तीनों भी सेनाएं बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास (Indian Military Exercises) कर रही हैं. और तो और पाकिस्तानी नेता चौधरी अनवर-उल हक ने ये कह दिया है कि 'अगर बलूचिस्तान के साथ कुछ किया गया, तो हम कश्मीर के जंगलों से लेकर दिल्ली के लाल किले पर हमला करेंगे.' ऐसे में ख्वाजा आसिफ को भारत की ओर से हमले का डर सता रहा है.
न नजरअंदाज करेंगे, न भरोसापाकिस्तानी चैनल समा टीवी को दिए गए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने भारत को लेकर कई बातें कही हैं. उन्होंने कहा,
हम भारत को लेकर कोई चांस नहीं ले सकते. संबंध लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. न हम इंडिया को नजरअंदाज कर रहे हैं, न उस पर भरोसा कर सकते हैं. मेरे आंकलन के मुताबिक इंडिया की ओर से कभी भी जंग छेड़ी जा सकती है. वो कुछ भी कर सकते हैं. हमें हमेशा चौकन्ना रहना होगा.
ख्वाजा आसिफ ने दोहराया कि भारत कभी भी ‘सीधे दखल’ दे सकता है और चेतावनी दी कि पाकिस्तान को किसी भी इमरजेंसी के लिए तैयार रहना चाहिए. आसिफ के मुताबिक, इस्लामाबाद अब दो मोर्चों पर खतरे का सामना कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान को एक प्रॉक्सी के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है.
ख्वाजा आसिफ की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक कोर्ट परिसर के बाहर एक धमाका हुआ था. पाक पीएम शहबाज शरीफ ने इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा दिया था. इस हमले में 12 लोग मारे गए थे. शहबाज़ शरीफ समेत पाकिस्तान के कई नेता बार-बार भारत पर पाकिस्तान के अंदर हमलों के लिए जिम्मेदार अफगानिस्तान गुटों का समर्थन करने का आरोप भारत पर लगा चुके हैं. भारत ने हमेशा इन दावों को खारिज किया है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी नेता चौधरी अनवर-उल-हक ने कुछ ऐसा कहा जिससे ये साफ हो गया कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट के लिए जैश को पाकिस्तान का खुला समर्थन था. चौधरी ने भारत को कहा थी कि अगर आप बलूचिस्तान को खून से लथपथ करते रहे, तो हम लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत पर हमला करेंगे. अल्लाह की करम से, हमने यह कर दिया है और वे अभी भी लाशें नहीं गिन पा रहे हैं.
वीडियो: एक बार फिर ड्रोन हमला, ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'युद्ध ही आखिरी विकल्प'


