The Lallantop

बंगाल के मजदूर की ओडिशा में पीट-पीटकर हत्या, "बांग्लादेशी" कह कर मारने का आरोप

पीड़ित युवक 19 साल का था. उसके परिजनों के मुताबिक वह 600 रुपये की दिहाड़ी पर तीन महीने काम करने के लिए ओडिशा गया था.

Advertisement
post-main-image
पुलिस की सांकेतिक तस्वीर. (Photo: X)

पश्चिम बंगाल के 19 साल के एक युवक की ओडिशा में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि उसे बांग्लादेशी होने के शक में मारा गया है. उसके साथी युवकों का कहना है कि कुछ लोगों ने पहले उनसे आधार कार्ड मांगा, फिर उन्हें पीटना शुरू कर दिया. हालांकि, ओडिशा पुलिस ने इस दावे से इनकार किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित युवक का नाम ज्वेल शेख था. वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सूती पुलिस स्टेशन इलाके के चकबहादुरपुर गांव का रहने वाला था. ज्वेल ओडिशा के संबलपुर में मजदूरी करने गया था. युवक के परिजनों का कहना है कि वह 600 रुपये की दिहाड़ी पर काम करने के लिए 20 दिसंबर को ही ओडिशा से गया था. पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार, 24 दिसंबर की शाम की है, जब ज्वेल और उसके साथी काम से लौटे थे. ज्वेल के एक साथी मजदूर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

हम लोग एक चाय की दुकान पर बैठे थे, तभी कुछ लोगों ने ज्वेल से बीड़ी मांगी. इसके बाद उन्होंने हम सभी से आधार कार्ड मांगना शुरू कर दिया और पूछने लगे कि कहां से हो. हमने अपना आधार कार्ड दिखाया. इसके बाद अचानक उन लोगों ने लाठियों से हम पर हमला कर दिया. हमें पीटने लगे. हमले में ज्वेल के सिर पर चोट लगी और हम में से कुछ लोग घायल हो गए. हम उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मैंने ओडिशा में 12 साल काम किया है. यह पहली बार है, जब इस तरह की घटना देखी है.

Advertisement
600 रुपये की दिहाड़ी पर गया था ओडिशा

इधर, ज्वेल की मौत की खबर मिलने पर उसके गांव चकबहादुरपुर में मातम पसर गया. ज्वेल शेख की मां ने मीडिया को बताया कि 

वह 20 दिसंबर को ओडिशा राजमिस्त्री का काम करने गया था. उसे तीन महीने काम करना था, लेकिन अब उसकी लाश वापस आएगी. हमने उसके साथ काम करने वालों से सुना कि गुंडों ने उसे बुरी तरह पीटा. 

मां ने आरोप लगाया कि पीटने वालों ने ज्वेल को बांग्लादेशी कहा था. उन्होंने अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की. वहीं ज्वेल के चाचा ने कहा कि हम गरीब लोग हैं. ज्वेल वहां 600 रुपये की दिहाड़ी के लिए गया था.

Advertisement

हालांकि, पुलिस ने ज्वेल को बांग्लादेशी होने के शक में मारने के दावे को खारिज किया है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे. उनके बीच बीड़ी मांगने को लेकर बहस हुई थी, जो कि बाद में झगड़े में बदल गई. उनमें से एक गुट ने अचानक बंगाली प्रवासी मजदूरों पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि उसने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हमले में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, पुलिस ने मृतक के बारे में बड़े दावे किए

इधर, घटना के बाद बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने ज्वेल के घर वालों को सरकार की तरफ से मदद का भरोसा दिया. TMC राज्यसभा सांसद समीरुल इस्लाम ने आरोप लगाया कि यह BJP शासित ओडिशा में लगातार हो रहा है. बांग्लादेशी पहचान के नाम पर अवैध हिरासत, हमले, और अब एक गरीब प्रवासी मज़दूर की लिंचिंग. BJP के हाथों पर खून लगा है. हम परिवार के साथ हैं, और हर संभव मदद दी जाएगी.

वीडियो: पश्चिम बंगाल केंद्रीय ओबीसी लिस्ट से ये समुदाय क्यों हटाए जा रहे हैं?

Advertisement