The Lallantop

'जेलर 2' में शाहरुख की धांसू एंट्री! पहली बार रजनीकांत के साथ दिखेंगे

बहुत लोगों को लगता है कि 'रा वन' में शाहरुख और रजनीकांत ने साथ में काम किया था. मगर वहां एक कैच था.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख से पहले इस रोल के लिए नंदामुरी बालाकृष्णा को भी अप्रोच किया गया था.

बीते कुछ सालों से मीडिया रिपोर्ट्स में छपता रहा कि कई तमिल फिल्ममेकर्स ने Shah Rukh Khan को अप्रोच किया. वो चाहते थे कि शाहरुख उनकी फिल्मों में कैमियो करें. इस लिस्ट में Lokesh Kanagaraj जैसे नाम थे. लेकिन शाहरुख ने सभी प्रोजेक्ट्स को मना कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख कैमियो की जगह फुल फ्लेज्ड रोल करने में इच्छुक थे. वो सपोर्टिंग कैरेक्टर करने की जगह मेन रोल करना चाहते थे. हालांकि अब शाहरुख एक बड़ी फिल्म में कैमियो करने के लिए मान गए हैं. वो Rajinikanth की फिल्म Jailer 2 में नज़र आने वाले हैं. ये सिर्फ कयास या अनुमान नहीं है, बल्कि ऑफिशियली कन्फर्म किया जा चुका है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Mithun Chakraborty, ‘जेलर 2’ का हिस्सा हैं. हाल ही में उन्होंने Siti Cinema नाम के एक बांग्ला यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया. वहां उनसे पूछा गया कि आपको किस जॉनर की फिल्में करना पसंद हैं. इस पर मिथुन ने जवाब दिया,

नहीं, ये आप ऐसे तय नहीं कर सकते. मेरी अगली फिल्म 'जेलर 2' है. वहां हर कोई मेरे खिलाफ है. रजनीकांत, मोहनलाल, शाहरुख खान, रम्या कृष्णन, शिवा राजकुमार, इन सभी के किरदार मेरे खिलाफ हैं.

Advertisement

ये पहला मौका है जब रजनीकांत और शाहरुख खान स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. इससे पहले कि आप सोचें कि ये दोनों ‘रा वन’ में भी तो नज़र आए थे, जहां रजनीकांत के कैरेक्टर चिट्टी का कैमियो था. तो बता दें कि रजनीकांत ने ‘रा वन’ के लिए शूट नहीं किया था. उन दिनों उनकी तबियत खराब चल रही थी. इसलिए उनकी जगह चिट्टी वाला रोल सुरेश मेनन ने किया था. सुरेश ने खुद एक हालिया इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया था.

बाकी ‘जेलर 2’ की बात करें तो पिछली फिल्म में भी कई एक्टर्स के कैमियोज़ थे, जैसे जैकी श्रॉफ और मोहनलाल. उसी तर्ज़ पर डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने सीक्वल के लिए भी कुछ कैमियो प्लान किए हैं. नवंबर 2025 में खबर आई थी कि नेल्सन ने एक कैमियो के लिए नंदामुरी बालाकृष्णा को अप्रोच किया था. लेकिन किसी वजह से उन्होंने मना कर दिया. उसके बाद वो शाहरुख के पास पहुंचे. दोनों के बीच बातचीत हुई, और अब मिथुन ने खुद कन्फर्म कर दिया कि शाहरुख फिल्म में नज़र आएंगे. मिथुन ने इस ओर भी इशारा किया कि वो ‘जेलर 2’ के मेन विलेन हो सकते हैं.

इंटरनेट पर चल रही कुछ थ्योरीज़ की मानें तो ‘जेलर 2’ में रजनीकांत के किरदार के खिलाफ उनकी बेटी खड़ी हो जाएगी. उसके बाद सेकंड हाफ में उसे मेन विलेन से लड़ना पड़ेगा. विद्या बालन ‘जेलर 2’ में रजनीकांत की बेटी बनी हैं. ये फिल्म 2026 में रिलीज़ होने वाली है.                         

Advertisement

वीडियो: तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने सुपरस्टार्स की फीस के लिए बनाया नया नियम

Advertisement