बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में MBBS की एक छात्रा से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. छात्रा को कथित तौर पर उसके कॉलेज कैंपस के बाहर घसीटा गया, फिर उसके साथ रेप किया गया. छात्रा के पिता का आरोप है कि कैंपस में सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. वहीं, राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी BJP ने भी घटना को लेकर सवाल उठाए हैं.
पश्चिम बंगाल में मेडिकल स्टूडेंट के साथ गैंगरेप, अस्पताल के बाहर से घसीटकर ले गए और रेप किया
Durgapur Medical Student Rape: घटना 10 अक्टूबर की रात कॉलेज के कैंपस के बाहर हुई, जब छात्रा अपनी एक सहेली के साथ रात के खाने के लिए बाहर गई थी.


सर्वाइवर ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है. वो पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े इंडस्ट्रीयल हब दुर्गापुर में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्वाइवर के परिवारवालों ने बताया कि घटना शुक्रवार, 10 अक्टूबर की रात कॉलेज के कैंपस के बाहर हुई, जब वो अपनी एक सहेली के साथ रात के खाने के लिए बाहर गई थी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल छात्रा का पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा, ‘पीड़िता के परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हमने जांच शुरू कर दी है.’
वहीं, मीडिया से बात करते हुए छात्रा के माता-पिता ने कहा कि वो अपनी बेटी के दोस्तों का फोन आने के बाद 11 अक्टूबर की सुबह दुर्गापुर पहुंचे. मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ बीती रात लगभग 10 बजे ‘गैंगरेप’ किया गया, जब वो अपनी एक सहेली के साथ रात के खाने के लिए कॉलेज परिसर से बाहर गई थी. छात्रा के पिता ने कहा,
हमें उसके दोस्तों का फोन आया और हमने घटना के बारे में सुना. हम आज सुबह यहां आए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मैंने सुना है कि कॉलेज का पढ़ाई अच्छी है. इसलिए हमने अपनी बेटी को यहां मेडिकल की पढ़ाई के लिए भेजा था.
वहीं, इंडिया टुडे से जुड़े अनुपम मिश्रा की खबर के मुताबिक, सर्वाइवर की पिता ने आरोप लगाया,
मैं अपनी बेटी के लिए न्याय चाहता हूं. ताकि किसी और लड़की के साथ ऐसी घटना न हो. कैंपस में सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है.
हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. इंडिया टुडे के सूत्रों के अनुसार, जांचकर्ता घटनाओं की कड़ी जानने के लिए कई पहलुओं पर जांच कर रहे हैं. पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों और महिला के साथ आई उसकी दोस्त समेत अन्य लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है.
घटना को लेकर BJP ने सवाल उठाते हुए इसे ‘अभया अगेन’ करार दिया है. पार्टी ने X पर एक पोस्ट कर दावा किया,
हमेशा की तरह, पश्चिम बंगाल पुलिस ने पीड़िता की मदद करने से इनकार कर दिया है. पश्चिम बंगाल की महिला मुख्यमंत्री अपने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा इस तरह सुनिश्चित कर रही हैं!
बीते कुछ समय से पश्चिम बंगाल सरकार ‘राज्य में हो रही रेप और महिलाओं के खिलाफ अपराधों’ के कई मामलों को लेकर विपक्ष के निशाने पर है. इससे पहले, 9 अगस्त, 2024 को राज्य के आरजी कर अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ ‘बलात्कार कर उसकी हत्या’ कर दी गई थी. इसके विरोध में काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे.
वीडियो: बंगाल में जन्मदिन पर लड़की से रेप, सवालों के घेरे में क्यों है कोलकाता पुलिस?